Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 05:31
एजेंसी. अन्ना हजारे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि गृह मंत्री बड़े शातिर है और वो कई मौकों पर झूठ बोलते हैं. अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक सभा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनके सहयोगी केजरीवाल को न सताए.
हजारे ने अपने पैतृक गांव रालेगण में ग्रामीणों से दिल्ली में अपने अनशन से पहले गिरफ्तारी और रिहायी के बारे में बताते हुए आरोप लगाया कि चिदंबरम खोडसल (मराठी शब्द जिसका अर्थ शातिर व्यक्ति होता है) है.
हजारे ने ग्रामसभा की बैठक में गृह मंत्री को दिए गए विशेषण के बारे में नहीं बताया. मीडियाकर्मियों ने बैठक के बाद उनसे पूछा कि चिदंबरम को खोडसल बताने का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें खोडसल इसलिए कहा कि वह कई मौकों पर झूठ बोलते हैं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल से सरकार जिस तरह खिलवाड़ कर रही है, वह सही नहीं है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर ऐसे ही चला तो हमें कुछ सोचना पड़ेगा. अन्ना ने कहा कि आज चार साल बाद सरकार पूछताछ कर रही है. वह भी उस आदमी से जिसने अपनी सारी उम्र देश-समाज की सेवा में लगा दिया. ये नहीं होना चाहिए.
अन्ना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ 8-10 महीने के संपर्क के दौरान मैंने पाया है कि वह नि:स्वार्थ देश सेवा करने में यकीन रखते हैं. मेरी ही तरह उन्होंने भी कोई बैंक बैलेंस नहीं रखा है. ऐसे आदमी के साथ सरकार को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
इससे पहले टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग की ओर से बकाया भुगतान के लिए जारी नोटिस पर यहां मीडिया के सामने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘सरकार के दबाव में आयकर का नोटिस दिया गया है. स्टडी लीव के बाद एक नवंबर 2002 को मैंने नौकरी ज्वाइन की थी इसके बाद फरवरी 2006 को रिजाइन किया.’ उन्होंने बताया कि उनकी छुट्टी विभाग की ओर से बाकायदा मंजूर हुई थी.
First Published: Saturday, September 3, 2011, 17:35