Last Updated: Tuesday, August 16, 2011, 04:29

दिल्ली पुलिस द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों को मंगलवार सुबह हिरासत में लेने की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की है.
इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली के मयूर विहार इलाके से अन्ना हजारे को हिरासत में लिया गया. उनके मुख्य सहयोगियों अरविंद केजरीवाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को भी हिरासत में ले लिया गया.
अन्ना हजारे ने हिरासत में लिए जाने से ठीक पहले एक टेलीविजन चैनल द्वारा दिए गए विशेष संदेश में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ये आंदोलन देश की जनता को जारी रखनी होगी.
देश भर के कई हिस्सों से अन्ना हजारे को हिरासत में लेने के बाद आज लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कई शहरों में लोग सरकार के इस कदम की तुलना आपातकाल से कर रहे हैं.
अन्ना हजारे अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन करने वाले थे. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार एक प्रभावी लोकपाल विधेयक लाए, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके. दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे को अनशन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था.
First Published: Tuesday, August 16, 2011, 09:59