अन्ना की नई टीम की आज रालेगण में बैठक

अन्ना की नई टीम की आज रालेगण में बैठक

अन्ना की नई टीम की आज रालेगण में बैठकज़ी न्यूज ब्यूरो

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे शनिवार को यहां अपनी नई टीम के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

अन्ना की करीबी सहयोगी किरन बेदी और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह टीम के अन्य सदस्यों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे।

ज्ञात हो कि अन्ना ने इसके पहले कहा था कि वीके सिंह उनकी टीम के सदस्य नहीं हैं लेकिन वे दोनों सम्पर्क में हैं।

इस महीने की शुरुआत में अन्ना ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और कहा था कि वह अगले साल 30 जनवरी से भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।

अन्ना की इस नई टीम में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक शशिकांत, पूर्व आईएएस अविनाश धर्माधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल बृजेंद्र खोखर, रण सिंह आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार और कृषि विशेषज्ञ विशम्भर चौधरी व अन्य शामिल हैं।

अन्ना ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प के साथ दक्षिणी दिल्ली के सर्वोदय इंक्लेव में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया है। अन्ना ने गत 19 सितंबर को टीम अन्ना को भंग करने की घोषणा की थी।

First Published: Saturday, November 24, 2012, 13:12

comments powered by Disqus