Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 08:59

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : अन्ना के अनशन आज तीसरा दिन है जबकि उनकी टीम के अन्य तीन लोग पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे हैं। टीम अन्ना ने कहा है मुद्दे के समाधान के लिए सरकार को गांधीवादी कार्यकर्ता के पास दूत भेजना होगा।
गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को अपने अनशन के दूसरे दिन सरकार को चेतावनी दी कि उसके विरोध प्रदर्शन की लहर बन रही है और अगर वह सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाई तो उसे सत्ता से जाना होगा।
रविवार की भारी भीड़ के बाद सोमवार को अनशन स्थल जंतर मंतर पर सुबह लोग कम दिखे, लेकिन दिन चढने के साथ ही समर्थकों की संख्या में वृद्धि हुई और दोपहर बाद संख्या 3,000 के करीब जा पहुंची।
इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार पहले ही लोकपाल पर अन्ना हजारे की इच्छा के लिहाज से `महत्वपूर्ण` तीन मांगों को पूरा कर चुकी है और उन्हें लगता था कि हजारे अनशन पर नहीं बैठेंगे। खुर्शीद ने साथ ही कहा कि वह हाल ही में हजारे से मिले थे। यह भेंट उन्होंने सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं बल्कि सरकार और टीम अन्ना के बीच `टकराव` को खत्म करने के लिए एक `नागरिक` के तौर पर की। यह टकराव `अनावश्यक और अनुचित` है।
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 08:59