Last Updated: Friday, November 25, 2011, 13:19
रालेगण सिद्धी : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले के बाद अन्ना हजारे की टिप्पणी से नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अन्ना के पैतृक गांव में विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण यहां काफी तनाव हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे राकांपा कार्यकर्ताओं का सामना करने के लिए खुद यहां पहुंचे अन्ना ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पवार पर हमले की खुद निंदा की है। अन्ना ने कहा, ‘अब क्यों आप गुस्से में हैं? किसानों पर जब लाठीचार्ज हुआ तब आपको क्यों नहीं गुस्सा आया। इसी तरह का गुस्सा किसानों की पिटाई पर क्यों नहीं दिखाते हैं।’
घटना के विरोध में बंद का आह्वान करने वाले राकांपा के कई समर्थक आसपास के इलाकों से आकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी विवादास्पद बयान पर अन्ना से माफी की मांग कर रहे थे। गांव के ही यादव बाबा मंदिर की तरफ प्रदर्शनकारियों ने मार्च किया तो वहां तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका। अन्ना की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी कार्यकताओं को शांत कराने की कोशिशें कीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 18:51