Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 04:50
ज़ी न्यज़ ब्यूरोनई दिल्ली : जन लोकपाल के लिए आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे का अनशन बुधवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया है. हालांकि प्रधानमंत्री ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील की है, लेकिन टीम अन्ना का कहना है कि मांगों पर सरकार से लिखित और ठोस आश्वासन मिले तो अन्ना से अनशन तोड़ने का अनुरोध किया जाएगा. सुलह के लिए मंगलवार को सरकार और टीम अन्ना में पहली बार बातचीत हुई. आज फिर बातचीत होगी. दोपहर बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.
मंगलवार को पहले दौर की बातचीत को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया. टीम अन्ना के मुताबिक जिन तीन मुद्दों पर पेंच फंसा है उनमें पहला लोकपाल बिल में सभी अफसरों/कर्मचारियों को शामिल किया जाए, दूसरा केंद्र में लोकपाल की तर्ज पर राज्यों में लोकायुक्त विधेयक लाया जाए और तीसरा हर दफ्तर में सिटीजन चार्टर बनें व हर काम को निपटाने की समय सीमा निर्धारित हो शामिल है.
बाकी लोकपाल को चुनने की प्रक्रिया जन लोकपाल विधेयक के अनुरूप होगी, लोकपाल को हटाने के लिए दरख्वास्त करने का अधिकार जनता को होगा, प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की जांच कर सकेगा लोकपाल, सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई का लोकपाल में विलय होगा, संसद में सांसदों के आचरण की जांच विशेषाधिकारों के बाद भी की जा सकेगी, लोकपाल को जांच, एफआईआर दर्ज करने और मुकदमा चलाने का अधिकार होगा जैसे मुद्दों पर सरकार और टीम अन्ना के बीच सहमति बन गई है.
मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे प्रणब मुखर्जी के साथ ढाई घंटे की बैठक के बाद बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि सरकार ने वक्त मांगा है. उन्हें सवेरे 10 बजे तक का वक्त चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि सभी मुद्दों पर बातचीत हुई. तीन मुद्दों पर सरकार ने कहा कि उसे सोचना पड़ेगा, जबकि न्यायपालिका की जवाबदेही तय करने के लिए बिल को लोकपाल के साथ ही पारित कराने पर सरकार राजी है.
केजरीवाल ने बताया कि बातचीत अच्छी रही, लेकिन कोई वादा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि संभवत: प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद प्रणब मुखर्जी हमसे बातचीत आगे बढ़ाएं. अभी एक-दो दौर की बातचीत और हो सकती है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मुखर्जी ने अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की. हम उनकी अपील अन्ना तक पहुंचा देंगे. केजरीवाल के साथ गए प्रशांत भूषण ने कहा कि बातचीत अच्छी रही, पर ठोस नतीजे का इंतजार है. उन्होंने कहा कि ठोस नतीजा आने तक जारी रहेगा अन्ना का अनशन.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 10:20