अन्ना को थकान, मेडिकल चेकअप करवाई

अन्ना को थकान, मेडिकल चेकअप करवाई

नासिक : अन्ना हजारे को थकान और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार को यहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चेकअप के बाद अन्ना स्थानीय सर्किट हाउस में आराम कर रहे हैं। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मजबूत लोकायुक्त के लिए पूरे राज्य के दौरे पर निकले हजारे आज सुबह यहां धुले शहर से पहुंचे। उन्हें साईंबाबा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सक उनकी जांच की।


भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नासिक इकाई के अध्यक्ष पीबी करंजकर ने कहा कि थकान और कमजोरी के कारण हजारे ने नंदरबार जिले का दौरा रद्द कर दिया। बहरहाल उन्होंने कहा कि हजारे के स्वास्थ्य के बारे में कोई गंभीर बात नहीं है और कहा कि गांधीवादी नेता कल शाम यहां एक आम सभा को संबोधित करेंगे। लोकायुक्त विधेयक के मुद्दे पर हजारे एक मई से महीने भर के राज्य के दौरे पर हैं।


अन्ना हजारे को जनवरी में एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिस कारण उन्हें उन पांच राज्यों का दौरा रद्द करना पड़ा था जहां चुनाव होने थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 19:57

comments powered by Disqus