Last Updated: Tuesday, August 30, 2011, 07:23
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना हजारे का 12 दिन का सफल अनशन समाप्त होने के तुरंत बाद उनके समर्थकों ने 21वीं सदी के इस गांधीवादी के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने का अभियान छेड़ दिया है.सिविल सोसायटी की ओर से तिरंगा उठाकर पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की आंधी चलाने वाले अन्ना हजारे को नोबेल पुरस्कार दिलाने का अभियान इंटरनेट पर युवा वर्ग ने छेड़ा है. फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अन्ना के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग उठ रही है.दिलचस्प बात यह है कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया सितंबर में शुरू हो रही है. नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों को इस नामांकन प्रक्रिया के लिए भी जागरूक बनाया जा रहा है. फेसबुक पर अन्ना के लिए नामांकन की मांग का समर्थन करते हुए कई युवाओं ने यह भी तर्क दिया है कि अन्ना को नोबेल पुरस्कार देकर नोबेल शांति कमेटी महात्मा गांधी को नोबेल नहीं दे पाने की गलती का प्रायश्चित कर सकती है.
First Published: Tuesday, August 30, 2011, 12:53