Last Updated: Monday, October 24, 2011, 19:09
नई दिल्ली : अन्ना हजारे ने सोमवार को ‘हवाई यात्रा भ्रष्टाचार’ के आरोपों का सामना कर रहीं अपनी करीबी सहयोगी किरण बेदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के खिलाफ अभियान में सरकार में शामिल ‘चार लोगों के गैंग’ का हाथ है ।
उन्होंने कहा कि आरोप और अपमान ही कुछ के लिए मंत्र है। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अगुवा ने कहा कि उन लोगों को जन लोकपाल के आने से सत्ता खोने का डर है। अपनी टीम के सदस्यों पर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों के बाद हजारे ने अपने विचार अपने नए ब्लॉग में व्यक्त किए। ब्लॉग का नाम है, ‘उठो और चार के गैंग के खिलाफ लड़ो’।
हालांकि गांधीवादी कार्यकर्ता ने चार व्यक्तियों का नाम जाहिर नहीं किया लेकिन उनका इशारा संयुक्त समिति के कुछ सदस्यों की ओर था। हजारे ने कहा, आरोप लगाना और अपमानित करना कुछ लोगों का मंत्र लग रहा है । ऐसा पहली बार नहीं है कि किरण बेदी के खिलाफ आरोप लगाया गया है। टीम अन्ना के हर सदस्य को इन चार लोगों के गैंग से आरोपों और चरित्र हनन का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ये लोग कौन हैं? ये वही लोग हैं जो जन लोकपाल विधेयक के पक्ष में नहीं हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 09:18