अन्ना ने की शांति की अपील - Zee News हिंदी

अन्ना ने की शांति की अपील



सरकार और अन्ना हजारे पक्ष के बीच अनशन स्थल पर चल रही वार्ता के बीच खुद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

अन्ना हजारे के सहयोगी व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के मुताबिक अन्ना हजारे ने लोगों से अपील की है कि वे शांति व संयम बनाए रखे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दें.

प्रशांत भूषण, मेधा पाटकर, स्वामी अग्निवेश और किरण बेदी ने बुधवार को तिहाड़ जेल जाकर अन्ना हजारे व अन्य साथियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रशांत भूषण ने लोगों को अन्ना हजारे का संदेश सुनाया.

प्रशांत भूषण ने कहा कि जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन करने देने के सिलसिले पर सरकार और पुलिस चर्चा कर रही है. रामलीला मैदान में अनशन करने के बारे में भी बात हो रही है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि वह लोगों को अन्ना हजारे की रिहाई और आगे की रणनीति के बारे में जल्द ही बताएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि आप चार बजे इंडिया गेट पर पहुंचे. जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में हम इंडिया गेट से जंतर-मंतर तक रैली निकालेंगे.

 

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 16:45

comments powered by Disqus