अन्ना ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी - Zee News हिंदी

अन्ना ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी


रालेगण सिद्धि: अन्ना हजारे ने अपनी टीम के सदस्यों को विशेषाधिकार हनन और आयकर बकाए का नोटिस भेजे जाने को केंद्र सरकार की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करार दिया है. अन्ना ने खुली चेतावनी देते हुए कहा, सरकार बदले की भावना से काम न करे. समाज के सदस्यों को अनावश्यक प्रताड़ित करने से देश में अशांति पैदा हो सकती है.

अन्ना हजारे ने रविवार को रालेगण सिद्धि में पद्मावती मंदिर स्थित अपने कक्ष के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार समाज के सदस्यों अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण के खिलाफ प्रतिशोधात्मक रवैया अपना रही है. अरविंद को सिविल सेवा छोड़ने व जन लोकपाल के मुद्दे पर देशव्यापी जनांदोलन शुरू करने के बाद कथित तौर पर आयकर का भुगतान न करने का नोटिस दिया जाना गलत है. देश इस नोटिस के कारण को जानता है.

उन्होंने कहा, सरकार को जन लोकपाल पर हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बाद गलत संदेश देने की बजाय निश्चित तौर पर लोगों के दिलों में विश्वास पैदा करने और खाई को पाटने की कोशिश करनी चाहिए.

74 वर्षीय हजारे ने चेतावनी देते हुए कहा, समाज के अन्य सदस्यों को प्रताड़ित करने का प्रयास सरकार की भावना और मंशा के बारे में सवाल पैदा करेगा. इससे समाज में अशांति पैदा होगी. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह प्रतिशोधात्मक रवैया छोड़े और भारत को महाशक्ति बनाने के लिए भारतीयों को एकजुट करे.

उल्लेखनीय है कि किरण बेदी के बाद टीम अन्ना के दो अन्य सदस्यों प्रशांत भूषण और आरटीआइ कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को शनिवार को सांसदों के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया था. इससे पहले दिल्ली के मुख्य आयकर आयुक्त ने पांच अगस्त को केजरीवाल को 9.27 लाख रुपए की आयकर की बकाया राशि का भुगतान करने का नोटिस जारी किया था.

First Published: Monday, September 5, 2011, 11:43

comments powered by Disqus