Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 08:36
नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल बिल पास न होने की स्थिति से आशंकित अपनी मांग को लेकर दिल्ली में रविवार को अन्ना हजारे के हजारों समर्थकों ने एक कार रैली निकाली।
इस कार रैली में करीब 200 गाड़ियां हिस्सा ले रही है। राजघाट से शुरु हुई रैली करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय कर तुगलकाबाद जाएगी। टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी का कहना है कि रैली का मकसद जनलोकपाल बिल को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है।
टीम अन्ना द्वारा समर्थित लगभग 200 गाड़ियों की यह रैली राजघाट से निकली जो दिल्ली गेट से तिलक मार्ग होते हुए इंडिया गेट और फिर वहां से मथुरा रोड, नेहरु प्लेस होते हुए तुगलकाबाद शूटिंग रेंज पहुंचेगी।
वहीं अन्ना हजारे ने फिर कहा है कि अगर सरकार जनलोकपाल नहीं पास करती है और आंदोलन की इजाजत नहीं देती है तो वो जेल में ही अनशन करेंगे। हालांकि इस कार रैली में अन्ना और अरविंद केजरीवाल भाग नहीं ले रहे हैं मगर लोगों के उत्साह से भरपूर इस रैली को अन्य सदस्यों का समर्थन व उपस्थिति से सरकार पर दबाव तो बनेगा ही।
First Published: Sunday, December 4, 2011, 14:07