Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 15:57
चेन्नई: टीम अन्ना के 70 से अधिक समर्थकों को आज केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिंदंबरम के आवास के सामने प्रदर्शन करने पर हिरासत में ले लिया गया ।
अन्ना समर्थक प्रदर्शनकारी चिदंबरम के खिलाफ नारे लगा रहे थे और उनके सहित 15 केन्द्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच विशेष दल से कराये जाने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया लिया गया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुये क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि अन्ना समर्थकों द्वारा राजधानी में कल प्रधानमंत्री आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद यहां भी प्रदर्शन किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 15:57