अन्ना समर्थकों ने दिखाए पीएम को काले झंडे - Zee News हिंदी

अन्ना समर्थकों ने दिखाए पीएम को काले झंडे

अमृतसर: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर को भ्रष्टाचार विरोधी गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के समर्थकों ने रविवार को काले झंडे दिखाए।

 

प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी जैसे ही स्वर्ण मंदिर से बाहर निकले महिलाओं समेत वहां एकत्र हजारे समर्थकों ने भ्रष्टचार के विरूद्ध और लोकपाल के समर्थन में नारे लगाए।

 

समर्थकों ने प्रधानमंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए। उन्होंने मनमोहन सिंह को छोटे काले झंडे भी दिखाए।
सरकार सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के विरोध के कारण 29 दिसंबर को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित कराने में असफल रही थी।

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना कर नववर्ष 2012 की शुरुआत की। प्रधानमंत्री अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ सुबह साढ़े छह बजे गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने वहां प्रार्थना की और भजन सुने। व

 

First Published: Sunday, January 1, 2012, 21:20

comments powered by Disqus