अन्ना हजारे फिर कर सकते हैं बिहार से देशभर का दौरा

अन्ना हजारे फिर कर सकते हैं बिहार से देशभर का दौरा

अन्ना हजारे फिर कर सकते हैं बिहार से देशभर का दौरा वाशिंगटन: पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने कहा है कि वह और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बिहार से देशभर का अपना दौरा फिर शुरू करने की योजना बना रहे हैं ताकि देश में सुनियोजित बदलाव के लिए लोग में जागरकता फैलाई जा सके और उनके संदेश फैलाने के लिए स्वयंसेवकों को भर्ती किया जा सके।

जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों से उनका कुछ लेना देना नहीं है लेकिन उनका लक्ष्य मतदाताओं के बीच जागरकता फैलाना है ताकि वे योग्य लोगों को चुनें और सकारात्मक बदलाव लाएं। सिंह हजारे के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं।

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में केवल बुरे लोग ही नहीं हैं। इनमें कुछ अच्छे लोग भी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यदि लोग कहते हैं कि हमारे प्रतिनिधि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि नहीं हैं तो व्यवस्था बदल जाएगी। आगामी आम चुनाव में सिंह के भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने संबंधी रिपोटरें के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इन खबरों को खारिज किया।

उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक इस बारे में भी नहीं सोचा है। मैं अब भी जागरकता अभियान पर काम कर रहा हूं। सिंह ने कहा कि इस पूरे अभियान का लक्ष्य लोगों के बीच जागरकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यदि मतदाता जागरक है तो वह अच्छे लोगों को मत देगा और उस तरह मतदान नहीं करेगा जिस तरह से वह अब तक करता आया है। इसलिए भारत में हमारी मुहिम इस बात पर केंद्रित है।

सिंह ने कहा कि हमने जलियांवाला बाग से अपनी यात्रा आरंभ की थी और हमने इसे आगे भी जारी रखा है। हमने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश का दौरा किया। अब हम बिहार जाएंगे। इसके बाद हम विचार करेंगे कि हमें पूर्व या दक्षिण किस ओर जाना है। हमारा लक्ष्य देश के अधिकांश हिस्सों में जाकर लोगों से बात करना है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस समय 50,000 स्वयंसेवक हैं तथा उन्हें और भी लोगों की तलाश है जो भारत के दूरदराज के गांवों में हर व्यक्ति तक पहुंच सकें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 10:36

comments powered by Disqus