अन्ना हुए खफा, पीएम से भी वार्ता से किया इनकार

अन्ना हुए खफा, पीएम से भी वार्ता से किया इनकार

अन्ना हुए खफा, पीएम से भी वार्ता से किया इनकार
नई दिल्ली : सरकार के खिलाफ अपने तेवर कड़े करते हुए अन्ना हजारे ने अनशन खत्म करने के लिए सरकार के साथ या यहां तक कि प्रधानमंत्री के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है और कहा है कि वह पद्म भूषण सम्मान वापस करने के लिए भी तैयार हैं। उधर, टीम अन्ना के साथ वार्ता के लिए सरकार की तरफ से किसी पहल का संकेत नहीं मिला है। अन्ना हजारे से बात करने के मूड में सरकार नहीं दिख रही है।

मंगलवार को न्यूाज चैनलों के संपादकों के साथ बैठक में सरकार ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि हम किसी से बात नहीं करेंगे। सरकार का यह भी कहना है कि टीम अन्ना ने अभी तक मंत्रियों के खिलाफ कोई पुख्ताह सबूत नहीं दिए हैं। महज अखबार के कतरनों के आधार पर कार्रवाई नहीं होती है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठए कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि हम (सरकार) किसी से बात नहीं करेंगे। उधर, अन्नाह हजारे ने भी कहा कि हम किसी से बात नहीं करेंगे।

टीम अन्ना ने अगले लोकसभा चुनाव में संप्रग के खिलाफ मोर्चा खोलने का संकेत देते हुए कहा कि उसका मकसद 2014 के आम चुनाव में सत्ता में ‘नये और योग्य लोगों’ को लाना है। टीम अन्ना ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया इससे पहले राजनीतिक हित के तहत ही उसने टीम का समर्थन किया था।

अन्ना हजारे के निकट सहयोगी अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है, लेकिन उनलोगों ने इससे इंकार करते हुए कहा कि ‘वह कायर नहीं हैं कि स्वास्थ्य कारणों से अपना अनशन तोड़ देंगे।’ केजरीवाल, राय के अनशन का यह सातवां दिन है। अनशन स्थल पर समर्थकों को संबोधित करते हुए अन्नाव हजारे ने कहा कि सरकार ने कहा कि वह मुझसे वार्ता के लिए किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजेगी। हम नहीं चाहते कि कोई आए और हमसे वार्ता करे। हमें जरूरत नहीं कि कोई मंत्री हमसे वार्ता करने के लिए आए। यह आंदोलन हमारी मांगें माने जाने तक चलता रहेगा। अन्नास हजारे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के साथ भी बातचीत के लिए तैयार नहीं हूं। मैं अब पद्म भूषण भी वापस कर सकता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पद्मश्री लौटा दिया और वक्त आने पर पद्म भूषण भी वापस कर दूंगा। ये पुरस्कार मुझे दिए गए, मैंने मांगा नहीं। मैं देश और जनता के लिए आंदोलन कर रहा हूं। टीम अन्ना सदस्य प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि सरकार चाहती है कि हजारे जैसे लोग मर जाएं जिससे कि ‘वो देश को लूटना जारी रखें।’ पिछली रात अपने समर्थकों द्वारा मीडिया पर किए गए हमले को लेकर अफसोस जताते हुए हजारे ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने फिर हिंसा की तो वह अनशन समाप्त कर देंगे।

अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के साथ दुर्व्‍यवहार की घटना को लेकर माफी मांगी लेकिन मीडिया घरानों के मालिकों पर दोष मढ़ने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्हें यह तय करना होगा कि वह देश के साथ हैं या भ्रष्ट लोगों के साथ हैं। भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के बयान का हवाला देते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि उन्होंने हमारे आंदोलन का पहले समर्थन किया था लेकिन अब नहीं कर रहे हैं। मैं आपसे सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आप केवल इसलिए समर्थन कर रहे थे कि आपका कुछ निहित स्वार्थ था। उनकी पार्टी हमारे साथ थी क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे पांच राज्यों में चुनाव जीतने में मदद मिलेगी।

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 21:58

comments powered by Disqus