अन्ना, हेगड़े के बगैर टीम अन्ना की बैठक - Zee News हिंदी

अन्ना, हेगड़े के बगैर टीम अन्ना की बैठक

नई दिल्ली:  अन्ना हजारे की टीम के प्रमुख सदस्य शनिवार को उनके बगैर गाजियाबाद में एक बैठक करेंगे। कई विवादों में घिरने के बाद पैदा हुए संकट पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि अन्ना हजारे मौन व्रत धारण किए हुए हैं।

 

हजारे के अलावा टीम के एक अन्य सदस्य न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। यह बैठक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन के यूपी के गाजियाबाद में कौशांबी स्थित कार्यालय में होगी। कोर समिति की बैठक केजरीवाल और किरन बेदी के खिलाफ लगे कई आरोपों तथा दो प्रख्यात कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह एवं पीवी राजगोपाल के इस्तीफे के मद्देनजर बुलाई गई है। सिंह और राजगोपाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के आंदोलन के राजनीतिक रूख अख्तियार करने पर इस्तीफा दे दिया था।

 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हजारे पर किए गए ताजा हमले के बीच यह बैठक बुलाई गई है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि हजारे और योगगुरू रामदेव एवं श्री श्री रविशंकर का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन आरएसएस-भाजपा की योजना का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य दक्षिणपंथी आतंकवाद से ध्यान हटाना था।

 

टीम अन्ना अभी बचाव की मुद्रा में है। किरन पर अपने मेजबानों से यात्रा बिल बढ़ा चढ़ा कर लेने का आरोप है, जबकि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के लिए एकत्र किए गए चंदे को पीसीआरएफ में तथा हिसार उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ उपचुनाव में लगाने के आरोप हैं।

 

हेगड़े ने टीम अन्ना के सदस्यों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अन्ना की मजबूती कोर समिति या कोर समिति में लोगों की ईमानदारी में नहीं है।’  उन्होंने इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात दोहरायी हेगड़े ने कहा कि वह केजरीवाल और किरन से जुड़े विवाद पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने टिप्पणी की, ‘यह एक अच्छा मंथन चल रहा है।’

 

इस बीच पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह ने टीम अन्ना पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि हजारे अपने उद्देश्य से भटक गए हैं और उनकी टीम अहंकारी लोगों से भरी पड़ी है, जिसमें अच्छे आदमी के लिए कोई जगह नहीं है।

 

टीम अन्ना में मौजूद सूत्रों ने बताया कि वे टीम में भूषण के कायम रहने सहित टीम से जुड़े हर मुद्दे पर वे चर्चा करेंगे। हजारे ने कहा था कि कश्मीर में जनमत सर्वेक्षण की हिमायत करने के चलते भूषण को टीम में बरकरार रखने के बारे में कोर समिति फैसला करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 13:54

comments powered by Disqus