अन्‍ना ने अपनी योजनाओं को फिलहाल टाला - Zee News हिंदी

अन्‍ना ने अपनी योजनाओं को फिलहाल टाला



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली : गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री कार्यालय से एक पत्र मिलने के बाद आगामी कुछ समय में चुनाव वाले पांच राज्यों में अपनी जनमत दौरे की योजना को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है।

 

इस पत्र में अन्‍ना को यह आश्‍वासन दिया गया है कि केंद्र सरकार संसद के मौजूदा शीत सत्र में एक सशक्‍त लोकपाल बिल पारित कराए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार ने अन्ना हजारे को भरोसा दिलाया कि संसद के मौजूदा सत्र में एक मजबूत लोकपाल विधेयक लाया जाएगा।

 

एक चैनल के अनुसार, अन्ना ने कहा है कि जब देश के प्रधानमंत्री आश्वासन दे रहे हैं तो हमे उस पर विश्वास करना होगा। अगर हम संघीय सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं और मुद्दा देश और समाज से जुड़ा है तो हमें अपनी योजना को फिलहाल रोकना पड़ेगा।

 

टीम अन्ना के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा अन्‍ना को लिखे गए एक पत्र में यह बात कही गई है। पत्र में यह स्वीकार किया गया है कि अन्‍ना द्वारा पिछले महीने लिखा गया पत्र उन्हें मिला है। उन्होंने बताया कि देर शाम यह पत्र अन्‍ना के गांव रालेगन सिद्धि में प्राप्त हुआ। गौर हो कि अन्‍ना ने धमकी दी थी कि यदि सरकार शीतकालीन सत्र में एक मजबूत लोकपाल विधेयक लाने में नाकाम रहती है तो सत्र के अंतिम दिन वह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर देंगे।

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 19:48

comments powered by Disqus