अन्‍ना पक्ष की उप्र में जनसभाएं आज से - Zee News हिंदी

अन्‍ना पक्ष की उप्र में जनसभाएं आज से



नई दिल्ली : गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे पक्ष ने अपने रुख में नरमी लाते हुए उत्तर प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस के खिलाफ सीधे अभियान नहीं चलाने का फैसला किया है। हालांकि, जनलोकपाल विधेयक के लिए हजारे पक्ष राज्य में सोमवार से जनसभाएं कर जनता से संसद के शीतकालीन सत्र पर नजर रखने की अपील करेगा।

 

इस यात्रा के बारे में पूछे जाने पर अन्‍ना के आंदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ की केंद्रीय समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि यह यात्रा 17 से 22 अक्‍टूबर के बीच चलेगी। इसकी शुरुआत बुंदेलखंड के बांदा से होगी।’ क्या इसमें भविष्य में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी,  इस पर सिंह ने बताया कि हम जनता और खासकर युवाओं तथा छात्रों से कहेंगे कि वे संसद के शीतकालीन सत्र पर इस बारे में नजर रखें कि क्या जनलोकपाल विधेयक पारित होता है।

 

जनता से अपील की जाएगी कि अगर विधेयक अगले सत्र में पारित नहीं होता है तब वह आने वाले चुनावों के बारे में अपना फैसला करें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को बांदा से इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि केंद्र ने बुंदेलखंड के विकास के लिए करोड़ों रुपये का पैकेज दिया है और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इस क्षेत्र पर विशेष तौर पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। सिंह ने बताया कि इस यात्रा में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास युवाओं तथा छात्रों से संवाद करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 00:52

comments powered by Disqus