अन्‍ना भाजपा पर नरम क्यों: दिग्विजय - Zee News हिंदी

अन्‍ना भाजपा पर नरम क्यों: दिग्विजय



नई दिल्ली : हिसार उपचुनाव में टीम अन्ना की ओर से कांग्रेस के खिलाफ किए जा रहे प्रचार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को अन्ना हजारे से सवाल किया कि वह भाजपा पर हमले क्यों नहीं करते। साथ ही उन्‍होंने भाजपा की ओर से किए जाने वाले लुभावने वादों से सावधान किया और आरोप लगाया कि इस पार्टी को ऐसे सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह करने की आदत है।

 

सिंह ने हजारे को लिखे एक खुले पत्र में कहा, आज काले धन को लेकर भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं पर अपने शासनकाल में इन्होंने कुछ भी नहीं किया। उस समय आप भी खामोश रहे। आपने कभी भी भाजपा के नेताओं के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। टीम अन्ना पर कांग्रेस के विरोध में एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने अन्ना से कहा कि आपने कभी भी भाजपा के नेताओं के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। आप इतना जोश आज कांग्रेस के खिलाफ दिखा रहे हैं, लेकिन भाजपा के नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हैं जबकि गुजरात में नौ वर्षों से लोकायुक्त नहीं है।

 

हिसार लोकसभा उपचुनाव के ठीक दो दिन पहले हजारे को लिखे अपने चार पेज के पत्र में सिंह ने कहा कि जनचर्चा यह भी है कि भाजपा ने अब आपको देश के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का सब्जबाग दिखाया है। आप उम्मीदवार बनें पर भाजपा के लुभावने वादों से सावधान रहें। कांग्रेस नेता ने हजारे से पूछा कि हिसार में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का आह्वान करते हैं तो वह किसके साथ खड़े नजर आते हैं। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या वह और उनके सहयोगी इस बात से अनजान हैं कि कांग्रेस के विरोध में वोट करने का आह्वान करके आप इनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या टीम अन्ना की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार कम होगा।

 

सिंह ने कहा कि यह बात ही गलत धारणा पर आधारित है कि कांग्रेस का विरोध इसलिए होना चाहिए कि क्योंकि वह कथित रूप से लोकपाल कानून के खिलाफ है । कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि आपको कुछ लोगों ने घेर लिया है। ये वो लोग हैं जो हमेशा से कांग्रेस की विचारधारा के विरोधी रहे हैं। चाहे शांति भूषण हों या उनके बेटे प्रशांत भूषण या अरविंद केजरिवाल। ये सभी लोग कांग्रेस के विरोधी रहे हैं। यह अपना राजनैतिक स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं और इस काम के लिए आपके साफ सुथरे चरित्र का दोहन कर रहे हैं। सिंह ने हजारे से कहा कि वह इन लोगों के प्रभाव में ही कई एकतरफा निर्णय कर रहे हैं और इसका परिणाम यह हो रहा है कि वह कई ऐसे कदम उठा रहे हैं जो उनके आज तक के जीवन मूल्यों के विपरीत है । कांग्रेस नेता ने हजारे से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार से निपटने की दिशा में कई कारगर कदम उठाए हैं। कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने किसी भी मामले में दोषियों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया है और हर मामले को सख्ती से निपटा है।

 

उन्होंने कहा कि मैंने जब भी आपके आंदोलन के विषय में आरएसएस का नाम लिया तो आपने मुझे पागलखाने भेजने की बात कही। पर अब तो खुद आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 13:02

comments powered by Disqus