Last Updated: Friday, January 6, 2012, 04:00
पुणे : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी को दी। उन्होंने कहा कि 74 वर्षीय अन्ना भोजन ले रहे हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। अन्ना हजारे की हालत पर गहन नजर रख रहे संचेती अस्पताल के चिकित्सक महेंद्र कावेडिया ने कहा कि अन्ना की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है। वह 15 मिनट टहले भी। इलाज का बेहतर परिणाम दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि सीने में भारीपन की शिकायत के मद्देनजर कल हम एक्स-रे सहित अन्ना के स्वास्थ्य सम्बंधी कुछ जांच करेंगे। इसके बाद हम उन्हें शनिवार या रविवार को छुट्टी देने के बारे में फैसला लेंगे। उल्लेखनीय है कि तबीयत बिगड़ने पर 31 दिसंबर को मध्यरात्रि से पहले अन्ना को उनके गांव रालेगण सिद्धि से पुणे के संचेती अस्पताल लाया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 13:30