Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 14:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों से पूछा कि मुझे बताएं गुजरात के मुख्यमंत्री शादी के सवाल पर चुप क्यों हैं?
दिग्विजय सिंह ने आज ट्विटर पर लिखा कि क्या मोदी प्रशंसक हमें इस बारे में बताएंगे?
सिंह ने मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहने पर पलटवार करते हुए मोदी से उसकी पत्नी के बारे में पूछा था।
जब दिग्विजय सिंह से संवाददाताओं ने नरेंद्र मोदी के वैवाहिक जीवन के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, अगर आप यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में सर्च करेंगे तो उनकी पत्नी का नाम यशोदा बेन मिलेगा। उन्होंने कहा, मोदी अपनी पत्नी के नाम के बारे में चुप क्यों हैं?
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आम धारणा है कि वे अविवाहित हैं।
First Published: Saturday, November 3, 2012, 14:12