Last Updated: Friday, November 16, 2012, 23:05
नई दिल्ली : दूरसंचार के क्षेत्र में कैग द्वारा नुकसान के आंकलन और उसपर की जा रही टिप्पणियों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि सभी संस्थाओं को उनके अधिकार क्षेत्र में रहते हुए काम करना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी संस्थाओं, संवैधानिक निकायों का सम्मान करते हैं। हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। सभी संस्थाओं को अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर काम करना चाहिए। उन्हें उससे बाहर नहीं जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि प्रगति दिखाती है कि सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अपनाई गई नीति सही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे विपक्षी दल भाजपा का सच सबके सामने आ गया है। ‘भाजपा नाकारात्मक राजनीति कर रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 23:05