'अपहरण रोकने के लिए NCTC जरूरी' - Zee News हिंदी

'अपहरण रोकने के लिए NCTC जरूरी'



चेन्नई : आतंकवाद के खतरों को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी पर बल देते हुए केन्द्रीय मंत्री वी नारायाणसामी ने कहा कि ओड़िशा के विधायक झिना हिकाका और सुकमा के जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण जैसी हालिया घटनाओं को रोकने के लिए एनसीटीसी जरूरी है।

 

दिल्ली से यहां पहुंचने पर नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में हाल में हुई घटनाओं को रोकने के लिए हमें राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र जैसी एजेंसी की जरूरत है।

 

ओड़िशा में विधायक और छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी के अपहरण की घटनाएं हुई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायाणसामी ने कहा, एनसीटीसी राज्यों से उनके अधिकार नहीं छीनेगा।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 10:26

comments powered by Disqus