‘अफगानिस्तान, ईरान में स्थिरता भारत के लिए अहम’

‘अफगानिस्तान, ईरान में स्थिरता भारत के लिए अहम’

‘अफगानिस्तान, ईरान में स्थिरता भारत के लिए अहम’ श्रीनगर : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि स्थिर अफगानिस्तान और ईरान, भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये दोनों देश मध्य एशिया क्षेत्र में अधिक पहुंच मुहैया करा सकते हैं जहां विपुल हाइड्रोकार्बन संपदा है।

खुर्शीद ने यहां कश्मीर विश्वविद्यालय में मध्य एशिया पर तीन दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिपथ को फिर से सक्रिय करने को उत्सुक है ताकि भारत ईरान के जरिये मध्य एशिया एवं रूस से जुड़ सके। हम ईरानी बंदरगाह चाहबहार का इस्तेमाल कर अफगानिस्तान से परे के रास्तों में इच्छुक हैं विशेषतौर पर अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान और ताजकिस्तान तक पहुंच बनाने के लिए। हम ईरान होते हुए कजाकस्तान से तुर्कमेनिस्तान के बीच रेल संपर्क के लिए उत्सुक हैं।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इससे ईरान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। दूसरी तरफ, यह अफगानिस्तान को भी बेहद महत्वपूर्ण बना देता है। लिहाजा हमें उम्मीद है कि मित्र होने के हमारे दार्शनिक रूख के बीच हम अफगानिस्तान को वापस स्थिर स्थिति में लायेंगे। इसके बाद अफगानिस्तान हमारे लिए मध्य एशिया और ईरान तक सेतु का काम करेगा।’
विदेश मंत्री ने उम्मीद जतायी कि ईरान यूरोपीय संघ के साथ अपने परमाणु उर्जा मुद्दे का समाधान निकाल लेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 18:10

comments powered by Disqus