अफजल की दया याचिका हो खारिज, ठाकरे की प्रणब से अपील

अफजल की दया याचिका हो खारिज, ठाकरे की प्रणब से अपील

अफजल की दया याचिका हो खारिज, ठाकरे की प्रणब से अपीलमुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति के पद पर अपना कार्यकाल संसद पर हमला मामले के दोषी अफजल गुरू की दया याचिका ठुकरा कर इतिहास रचते हुए शुरू करना चाहिए।

मुखर्जी को देश का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दे रहे ठाकरे ने कहा कि उन्हें प्रणव मुखर्जी से बहुत अपेक्षाएं हैं।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में ठाकरे को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘सबसे पहले, अफजल की दया याचिका ठुकरा कर उसे फांसी दें। देश की संप्रभुता पर हमला करने वाले आतंकवादी को जीवित नहीं रहना चाहिए।’’ उन्होंने कहा ,‘आपको इस पवित्र दायित्व का निर्वाह करना होगा।’
स्वतंत्रता संग्राम में ‘लाल, बाल, पाल’ (लाला लाजपत राय, बालगंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल) के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस तिकड़ी का करिश्मा आज तक याद किया जाता है।

ठाकरे ने कहा ‘प्रधानमंत्री पद पर लाल का पंजाब आसीन है लेकिन देश को आवश्यक मजबूती नहीं मिली। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोनिया गांधी के आशीर्वाद से खोखला कामकाज हो रहा है। तिलक की जगह कोई नहीं ले सकता। पाल की जगह मुखर्जी ने ली है। यह गर्व की बात है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 12:39

comments powered by Disqus