अफजल की फांसी पर सरकार रूख स्पष्ट करे: भाजपा

अफजल की फांसी पर सरकार रूख स्पष्ट करे: भाजपा

नई दिल्ली: संसद पर हमले की 11 वीं बरसी पर गुरुवार को भाजपा नेताओं ने राज्यसभा में मांग की कि हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी अफजल गुरू को फांसी देने के बारे में सरकार अपना रूख स्पष्ट करे।

शून्यकाल में भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद पर हमले की 11 वीं बरसी है। इस हमले में हमारे सुरक्षा कर्मियों और लोगों की जान गई थी।

उन्होंने कहा कि इस हमले में अफजल गुरू को अदालत से दोषी ठहराया गया और मौत की सजा सुनाई गई थी जिसकी उच्चतम न्यायालय ने पुष्टि की।

नायडू ने कहा कि गृह मंत्रालय को ही देश को यह बताना चाहिए कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश पर क्या कार्रवाई करने जा रहा है।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह इस मामले में सदन की भावनाओं से गृह मंत्री को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री से अनुरोध करूंगा कि वह इस बारे में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से सदन को अवगत कराएं।

इससे पहले सदन की बैठक शुरू होने पर 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों और लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद भाजपा के विनय कटियार ने अफजल गुरू का मुद्दा उठाया और सरकार से पूछा कि वह इस बारे में क्या कर रही है। उनकी पार्टी के रविशंकर प्रसाद और नायडू ने इस पर सरकार से रूख स्पष्ट करने और गृह मंत्री से जवाब की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 14:38

comments powered by Disqus