Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 11:37

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : संसद पर हमला मामले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने में देरी पर चर्चा के लिए भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि संसद पर आतंकी हमले के शहीदों को सही अर्थों में श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है जब सरकार अफजल गुरु को फांसी पर लटकाने की तारीख की घोषणा करे।
उधर, संसद पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की भाजपा और शिवसेना की मांग, कोयला घोटाले का सच सामने लाने की बसपा और बसपा सदस्यों को निष्काषित करने की सपा की मांगों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही करीब सवा ग्यारह बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
First Published: Thursday, December 13, 2012, 11:37