Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 08:30

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के फैसले को चुनौती नहीं दे रहे हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि किसी को भी फांसी दी जाती है तो उसकी कुछ पक्रियाएं और नियम हैं। इसके तहत व्यक्ति की अंतिम इच्छा पूछी जाती है और इसे पूरी की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति की अंतिम इच्छा पूरी नहीं की जाती तो यह उचित नहीं है। उमर विशेष तौर पर यही बात कर रहे हैं। वह फैसले को चुनौती नहीं दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 08:30