Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 16:31

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : 26/11 के मुख्य संदिग्ध अबु जुंदाल के खिलाफ बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल किया गया। यह चार्जशीट दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई।
वहीं, अदालत ने जुंदाल को 28 सितंबर को पेश करने के लिए बुधवार को वारंट जारी किया। अदालत ने जुंदाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से मुख्य महानगर दंडाधिकारी विद्या प्रकाश की अदालत में 20 सितम्बर को दायर आरोप-पत्र के गहन अध्ययन के बाद वारंट जारी किया।
पुलिस ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि जुंदाल ने 26/11 के हमले को अंजाम देने के लिए 10 आतंकवादियों को हिन्दी तथा मुम्बई में बोली जाने वाली अन्य भाषाएं सिखाई। जुंदाल पर आतंकियों को हिंदी सिखाने का आरोप है। 26/11 हमले के दौरान वह पाक में कंट्रोल रूम में मौजूद था। जुंदाल इस वक्त मुम्बई पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में है।
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 16:31