अबू जुंदाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

अबू जुंदाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के संदिग्ध सदस्य अबू जुंदाल के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। जुंदाल पर लश्कर के लिए भर्तियां करने का आरोप है। यहां पटियाला हाउस स्थिति अदालत में एनआईए ने जुंदाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू जुंदाल पर भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।

आरोप पत्र में एनआईए ने कहा है कि साल 2011 और 2012 के दौरान जंदल ने इंटरनेट के जरिए लश्कर के संगठन और भारत में आतंकी गतिवधियों के लिए भर्तियां करने का प्रयास किया। जंदल को पिछले साल जून में सऊदी अरब से प्रत्यर्पित करके लाया गया था। उसे मुंबई हमले की साजिश में भी शामिल बताया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 00:13

comments powered by Disqus