अबू जुंदाल ने अदालत में दिया इकबालिया बयान

अबू जुंदाल ने अदालत में दिया इकबालिया बयान

मुंबई : मुंबई हमलों के एक प्रमुख साजिशकर्ता सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल ने आज यहां एक मजिस्ट्रेट के समक्ष इकबालिया बयान दिया । समझा जाता है कि इस बयान में जंदल ने वर्ष 2008 के मुंबई हमलों में पाक स्थित आतंकवादी गुट लश्करे तैयबा की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमलों में शामिल एकमात्र जिंदा आतंकवादी अजमल कसाब के साथ आमना सामना कराये गये 30 वर्षीय जंदल को मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट के कक्ष में पेश किया गया । इन दोनों के अलावा अदालत का एक लिपिक भी कार्यवाही में मौजूद था ।

जुंदाल ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पी एस राठौड़ के समक्ष एक मौखिक याचिका दी थी कि वह इन हमलों में अपनी भूमिका के बारे में स्वैच्छिक इकबालिया बयान देना चाहता है ।

सूत्रों ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत इकबालिया बयान रिकार्ड किये जाने के सिलसिले में जुंदाल को बताया और उसे सूचित किया कि उसका इकबालिया स्वयं उसके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है ।

अदालत में आज पेश किये जाने के बाद मजिस्ट्रेट ने जुंदाल से दोबारा पूछा कि क्या उसने इकबालिया बयान दिये जाने के फैसले के बारे में विचार किया है और क्या वह यह कदम स्वेच्छा से उठा रहा है तो इस जुंदाल ने सकारात्मक जवाब दिया । अब तक मुंबई पुलिस के अपराध शाखा के हिरासत में रहे जंदल को 10 अगस्त को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह किसी से प्रभावित नहीं हो ।

महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले जंदल को दिल्ली से लाये जाने के बाद मुंबई पुलिस की हिरासत में रखा गया था । इससे पहले इसी सप्ताह कसाब और जंदल के साथ करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई थी । इस दौरान कसाब ने जंदल की पहचान साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में की थी । जुंदाल ने कथित रूप से पुलिस को बताया है कि उसने 10 पाकिस्तानी हमलावरों को हिंदी सिखाई थी । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 20:54

comments powered by Disqus