पूछताछ के बाद हमजा की हिरासत मांगेंगे: पाटिल

`अबू हमजा की हिरासत मांगेगी मुंबई एटीएस`


मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से संदिग्ध आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू जिंदाल उर्फ अबू हमजा से पूछताछ खत्म करने के बाद यहां की एटीएस मुंबई हमले के इस आरोपी की हिरासत मांगेगी। पाटिल ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि हमजा के लिए महाराष्ट्र में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दिल्ली पुलिस ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जेलों में कड़ा पहरा है।

गृह मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि महाराष्ट्र की जेलें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से जांच एवं पूछताछ खत्म करने के बाद महाराष्ट्र एटीएस हमजा की हिरासत के लिए आवेदन करेगी। पुणे की यरवदा जेल में आतंकवादी हमलों के आरोपी कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए पाटिल ने कहा कि पुणे की एक घटना की वजह से यह कहना गलत होगा कि महाराष्ट्र की जेलें सुरक्षित नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 17:37

comments powered by Disqus