अब्दुल कलाम फिर बनेंगे राष्ट्रपति! - Zee News हिंदी

अब्दुल कलाम फिर बनेंगे राष्ट्रपति!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सिर्फ तीन महीने बच गए है। देश के तेरहवें राष्ट्रपति के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति रह चुके एपीजे अब्दुल कलाम के नाम की चर्चा जोरों पर है। इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कलाम एक बार फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं।

 

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए तगड़े उम्मीदवार के तौर पर उभर रहे हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सरकार के पास संख्या बल की कमी के बाद उभरे समीकरणों से यह तय लग रहा है कि इस बार कोई गैर राजनीतिक उम्मीदवार ही देश का अगला राष्ट्रपति होगा। सूत्रों के मुताबिक ऐसे में कलाम का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

 

ऐसा माना जा रहै कि कलाम के नाम पर मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, जयललिता की एआईएडीएमके और ममता बनर्जी की तृणणूल कांग्रेस में सहमति बन चुकी है।

 

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने भी कहा है कि देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति ही एक आदर्श पसंद हो सकता है। पवार ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों के पास ही अपने पसंद के उम्मीदवार को अगला राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि राषट्रपति ऐसा हो जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि ना हो। सभी दलों को योग्य राष्ट्रपति के मुद्दे पर आम राय बनाने के लिए बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए।

 

कहा यह भी जा रहा है कि इस मसले पर कांग्रेस के सैम पित्रोदा, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल के बीच भी बातचीत हुई है।

First Published: Monday, April 23, 2012, 19:05

comments powered by Disqus