Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 08:50
कोच्चि : वर्ष 2008 के फर्जी मुद्रा मामले में एक आरोपी अब्दुल माजिद को दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि माजिद को नेदुमबसरी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया और उसे यहां एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे सात दिन की हिरासत में भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 08:50