अब केजरीवाल पर हमला, एक हिरासत में - Zee News हिंदी

अब केजरीवाल पर हमला, एक हिरासत में



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अपने जारी दौरे पर मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य अरविंद केजरीवाल पर एक युवक ने चप्पल फेंककर हमला किया। इस वाकये के बाद केजरीवाल के कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

इंडिया अगेंस्ट करप्शन की राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि स्थानीय झूलेलाल पार्क में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे केजरीवाल कार से उतरकर जब मंच पर चढ़ रहे थे, तभी जितेन्द्र पाठक नामक युवक ने उन पर चप्पल फेंकी। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उस युवक ने खुद को जालौन का निवासी बताया है। सिंह ने बताया कि केजरीवाल ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले उस युवक को माफ कर दिया है।

 

इस बीच, हमलावर युवक पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि केजरीवाल चीन के एजेंट हैं और वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देश की जनता को बरगला रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 09:49

comments powered by Disqus