Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 08:23
नई दिल्ली: भारतीय रेल की दुनिया में एक नई क्रांति आनेवाली है। अब आप घर बैठे यह मालूम कर सकेंगे कि आपकी ट्रेन कहां है किस जगह से गुजर रही है।
रेल नेविगेटन से संबंधित आईआईटी कानपुर की महत्वाकांक्षी परियोजना सिमरन के इस्तेमाल से किसी भी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करना मुमकिन होगा। इसे प्रयोग के तौर पर फिलहाल 12 प्रमुख रेलगाड़ियों में लगाया गया है।
आईआईटी कानपुर की तरफ से तैयार सिमरन (सैटेलाइट इमेजिंग फार रेल नेविगेशन) प्रणाली के जरिए इंटरनेट पर ट्रेन की स्थिति का पता चल सकेगा। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में आधिकारिक तौर पर इस परियोजना की शुरूआत की।
प्रयोग के तौर पर अभी इसे 12 महत्वपूर्ण ट्रेन में लगाया गया है और गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद अगले छह महीने में देश की लगभग सभी ट्रेन में इसे स्थापित कर दिया जाएगा।
आईआईटी के निदेशक प्रो संजय गोविंद धांडे ने कहा कि रेलवे ने सुरक्षा कारणों से इस परियोजना को सभी ट्रेन में लगाने से पहले गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है। हालांकि धांडे के अनुसार इससे रेलवे की सुरक्षा को कोई खतरा होने की गुंजाइश न के बराबर है।
इस प्रणाली के अन्तर्गत ट्रेन में एक जीपीआरएस उपकरण लगाया जाएगा, जो रेलवे के मास्टर सर्वर से जुड़ेगा। हर स्टेशन पर डिस्पले बोर्ड से ट्रेन की ताजा स्थिति का पता चलता रहेगा। लोगों को घर बैठे इन्टरनेट से मालूम हो सकेगा कि अमुक ट्रेन इस समय कहां है। मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी यह जानकारी मिल सकेगी।
First Published: Thursday, October 20, 2011, 13:55