अब तो सूना हो गया छोटा पर्दा

अब तो सूना हो गया छोटा पर्दा

अब तो सूना हो गया छोटा पर्दानई दिल्ली : सेट टॉप बॉक्स लगाने की मियाद खत्म होने के साथ ही दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में बिना सेट टॉप बाक्स के सैकड़ों टेलीविजन सेटों पर आज मध्यरात्रि में प्रसारण बंद हो गया।

जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, टीवी देख रहे दर्शकों के लिए छोटा पर्दा सूना हो गया। हालांकि कोलकाता के कुछ इलाकों में बिना सेट टॉप बॉक्स के टेलीविजन सेटों को चलते हुये देखा गया। मुंबई में करीब 20 प्रतिशत घरों में सेट टॉप बॉक्स नहीं लगे हैं।

हालांकि चेन्नई में रहने वाले लोगों को मद्रास उच्च न्यायालय की ओर से पांच नवंबर तक इस मामले में राहत दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 08:30

comments powered by Disqus