Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 16:11
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि जनता कह रही है कि राजनीतिक विकल्प देना ही पड़ेगा। अन्ना हजारे ने आज कहा कि संसद में अच्छी छवि के लोगों को लाना होगा।
अन्ना ने कहा कि सत्ता जनता के हाथ में देनी होगी और इसके लिए राजनीतिक विकल्प का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता की इच्छा के अनुरूप अब समय आ गया है कि राजनीतिक विकल्प देना ही पड़ेगा और मैं देश के लिए विकल्प दूंगा। हालांकि अन्ना ने यह भी साफ किया कि वह राजनीति में नहीं आएंगे।
अन्ना ने कहा कि देश में बोलनेवाले नहीं बल्कि काम करनेवाले लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो 65 साल में नहीं हुआ वह अब तीन साल में होगा।
इससे पहले जंतर-मंतर पर पिछले नौ दिनों से अनशनरत टीम अन्ना के लोगों ने अब देश के लोगों से राय मांगी है। टीम अन्ना ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपनी राय दो दिनों के अंदर दें। गौर हो कि सरकार बीते नौ दिनों में बातचीत करने के लिए आगे नहीं आई, ऐसे में टीम अन्ना को नए सिरे से आगे की रणनीति बनाने पर विमर्श करना पड़ा है।
टीम अन्ना के मंच पर आज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी आए और उन्होंने वार्ता को लेकर आगे न आने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम से अनशन तोड़ने की अपील की। इसके अलावा, देश के 23 अन्य जानीमानी हस्तियों ने भी टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की।
अनुपम खेर ने कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने की अपील की और कहा कि उनका नेतृत्व भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। उन्होंने जंतर-मंतर पर संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा दायित्व है। यह भी जरूरी है कि यह आवाज लोगों तक पहुंचे। मैं अरविंद सहित अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने का अनुरोध करता हूं।
इस बीच, यह सवाल भी उठ रहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की उदासीनता के बीच क्या टीम अन्ना को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए चुनाव लड़ना चाहिए। ज़ी न्यूज के सबसे बड़े पोल के तहत 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी राय भेजी है, जिसमें लगभग 95 फीसदी लोगों ने टीम अन्ना के चुनाव लड़ने पर मुहर लगाई।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 16:11