अब देश में हीरो-जीरो की राजनीति नहीं चलेगी: सिब्बल

अब देश में हीरो-जीरो की राजनीति नहीं चलेगी: सिब्बल

अब देश में हीरो-जीरो की राजनीति नहीं चलेगी: सिब्बलपटना: केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि अब देश में हीरो-जीरो की राजनीति नहीं चलेगी। अब देश में ऐसी राजनीति चलेगी जो आम आदमी से जुड़ सके। पटना के बिहटा में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईआईटी) के भवन शिलान्यास कार्यक्रम में सिब्बल ने कहा कि आजकल हिन्दुस्तान में एक बड़ा परिवर्तन हो रहा है। चौबीस घंटे चलने वाले चैनलों में हवाबाजी की चर्चा होती है लेकिन जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यो की चर्चा नहीं होती।

केन्द्र सरकार हमेशा भारत के आम आदमी के भविष्य के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि नेशनल नॉलेज नेटवर्क के द्वारा हम भारत के 604 विश्वविद्यालयों एवं 35 हजार महाविद्यालयों को कनेक्टिविटी देंगे। 400 विश्वविद्यालय एवं 15 हजार महाविद्यालयों को कनेक्टिविटी दी गई है लेकिन इसमें एक समस्या यह है कि जब तक विश्वविद्यालय के ढांचे में परिवर्तन नहीं होगा, तब तक कनेक्टिविटी पूरा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा में राजनीति आती है तो शिक्षा पीछे चली जाती है और राजनीति आगे आ जाती है। सरकार यह चाहती है कि हिन्दुस्तान के हर बच्चे के हाथ में आकाश टैबलेट हो जिससे दुनिया उसके हाथ में हो। यह चैनल नहीं बताएंगे।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सिब्बल ने कहा कि 2 लाख 50 हजार पंचायतों को सरकार फाइबर ऑप्टिक कनेक्टिविटी देगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 में भारत की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी। वर्ष 2020 तक 10 करोड़ युवा वर्क फोर्स में आ जाएंगे। सन् 2020 में विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या भारत में होगी। सरकार उनका स्किल डेवलपमेंट कराकर रोजगार उपलब्ध कराएगी। अगर उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो बेरोजगारी बढ़ेगी और यह आबादी सड़क पर आ जायेगी।

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिब्बल को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि आज ऐसे संस्थान बिहार में खुलने लगे हैं। उन्होंने सिब्बल को बिहार में दो केन्द्रीय विश्वविद्यालय देने के लिए भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे संस्थानों के बिहार में आ जाने से बिहार के छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। एनआईईआईटी का भवन 15 एकड़ भूमि में बनने की योजना है जिसमें 57 करोड़ रुपये की लागत आएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 23:49

comments powered by Disqus