Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 03:48
नई दिल्ली: गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराई गयी दो वर्षीय फलक की स्थिर हालात पाए जाने के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उसे आईसीयू से बच्चों के वार्ड में भेज दिया।
पिछले 45 दिन से बच्ची की देखरेख में लगे एम्स ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने यह भी कहा कि फलक की स्थिति में आगे भी सुधार होता है तो शीघ्र ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी।
एम्स ट्रामा सेंटर में 18 जनवरी को भर्ती कराए जाने के बाद बच्ची की देखरेख में जुटे डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘हमने उसे वार्ड में भेज दिया है। वह अभी ठीक है। हमने उसके हाथों से प्लास्टर हटा दिया है और वह हाथ-पैर भी हिलाती-डुलाती है। जब कोई उसके नजदीक आता है तो वह जोर से रोती है। ’
फलक के बारे में जानकारी मिलने के बाद भारतीयों के अलावा अमेरिका और कनाडा से भी लोगों ने उसे गोद लेने के लिए संपर्क किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 09:19