अब मोदी करेंगे फिक्की की बैठक को संबोधित

अब मोदी करेंगे फिक्की की बैठक को संबोधित

अब मोदी करेंगे फिक्की की बैठक को संबोधितनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी औद्योगिक संगठन, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला शाखा की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक आठ अप्रैल को होगी।

फिक्की के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मोदी का फिक्की के साथ होने वाली बैठक की यह घोषणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को एक अन्य औद्योगिक संगठन सीआईआई को संबोधित करने के ठीक बाद हुई। राहुल तथा मोदी को अपने-अपने राजनीतिक दलों, क्रमश: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 19:32

comments powered by Disqus