अब ‘साइबर एवं सूचना सुरक्षा’ की होगी पढ़ाई

अब ‘साइबर एवं सूचना सुरक्षा’ की होगी पढ़ाई

नई दिल्ली : साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटी) ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में पेश करने का निर्णय किया है।

यूजीसी के एक अधिकारी ने से कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली पर गठित कार्यबल की सिफारिशों के आलोक में यह निर्णय किया गया है। देश के सभी कुलपतियों को भेजे संदेश में आयोग ने पूर्व कैबिनेट सचिव नरेश चंद्रा के नेतृत्व वाले कार्यबल की सिफारिशों के तहत साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में पेश करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है।

कार्यबल ने अपनी सिफारिशों में कहा था कि यूजीसी और एआईसीटीई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विषय के रूप में पेश किया जाए। आयोग ने कुलपतियों से इस विषय को संबद्ध कालेजों के संज्ञान में भी लाने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 18:29

comments powered by Disqus