Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 06:43
मुंबई: फिल्म एवं टीवी कलाकार रोनित रॉय को लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उपनगरीय अम्बोली में रोनित की तेज रफ्तार वाली कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
रोनित को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और 12 हजार रूपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई क्योंकि उनके खिलाफ सभी धाराएं जमानती थीं।
अंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एच वाटकर ने पीटीआई को बताया कि 42 वर्षीय अभिनेता मर्सिडीज कार चला रहे थे जिसने एक वैगन आर कार को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना सुबह लगभग छह बजकर 45 मिनट पर हुई।
पुलिस ने बताया कि वैगन आर में सवार 56 वर्षीय कांता नाम की महिला की पीठ में गंभीर चोट आई है। उसे और कार में सवार उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को अभिनेता खुद ही कोकिलाबेन अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बहरहाल, पुलिस को अभी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है ताकि यह पता चल सके कि अभिनेता ने दुर्घटना के वक्त शराब पी रखी थी या नहीं।
कांता की बेटी घायल स्नेहा ने बाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरोप लगाया कि रोनित करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा होगा। उसकी कार ने हमारी कार को जबर्दस्त टक्कर मारी। वह हमें एक टैक्सी में अस्पताल तो ले गया लेकिन जल्द ही वहां से चला गया।
गौरतलब है कि रोनित ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बंदिनी जैसे धारावाहिकों में काम किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 16:22