अभिनेता संजय दत्त आज करेंगे टाडा कोर्ट में सरेंडर

अभिनेता संजय दत्त आज करेंगे टाडा कोर्ट में सरेंडर

अभिनेता संजय दत्त आज करेंगे टाडा कोर्ट में सरेंडर ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट मामले में अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को टाडा की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। कोर्ट से संजय दत्त को आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा जहां से उन्हें पुणे की येरवडा जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

अदालत ने संजय दत्त को कल वह आवेदन वापस लेने की अनुमति दे दी जिसमें उन्होंने पुणे की येरवडा जेल में आत्मसमर्पण की अनुमति मांगी थी।

संजय ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी दोषसिद्धी और पांच साल की सजा दिए जाने के उसके फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था जिसे 10 मई को खारिज कर दिया गया था।

टाडा अदालत ने वर्ष 2006 में संजय को छह साल की सजा सुनाई थी। उच्चतम न्यायालय ने यह अवधि छह साल से घटा कर पांच साल कर दी। संजय को परिवीक्षा पर रिहा करने से इंकार करते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा कि उनके अपराध की प्रकृति गंभीर है।

संजय को टाडा अदालत ने नौ एमएम की पिस्तौल और एक एके 56 रायफल गैरकानूनी तरीके से रखने का दोषी ठहराया था। यह पिस्तौल और रायफल हथियारों और विस्फोटकों की उस खेप का हिस्सा थे जिन्हें बम विस्फोटों के लिए भारत लाया गया था। वर्ष 1993 में हुए इन विस्फोटों में 257 व्यक्ति मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए थे।



First Published: Thursday, May 16, 2013, 08:17

comments powered by Disqus