अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत मिली

अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत मिली

अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत मिलीनई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने हथियार डीलर अभिषेक वर्मा और उसकी रोमानियाई पत्नी एंका मारिया नीस्कू से रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज रखने और उन्हें विदेशियों को देने के मामले में पूछताछ करने के लिए दोनों को दस दिन के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने वर्मा और उसकी बीवी को 14 सितंबर तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर 28 अगस्त को दोनों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून के तहत ताजा मामला दर्ज किया था।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा था कि गानटोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और वर्मा के कारोबारी सहयोगी रहे सी एडमंड एल्लेन से पत्र और उसके साथ कुछ दस्तावेज रक्षा मंत्रालय को मिले थे। एल्लेन ने आरोप लगाया था कि ये दस्तावेज उसे वर्मा ने दिए थे।

सत्यापन के बाद इनमें से कुछ दस्तावेज गोपनीय पाए गए। रक्षा मंत्रालय ने 27 अगस्त को सीबीआई से शिकायत की और उसके अगले दिन वर्मा और उसकी बीवी के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 22:57

comments powered by Disqus