Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 14:19

नई दिल्ली: सीबीआई ने आज हथियारों के व्यापारी अभिषेक वर्मा के खिलाफ एक ताजा मामला दायर किया। आरोप है कि वर्मा ने वर्ष 2009 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अजय माकन के फर्जी लैटरहैड पर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर व्यापारिक वीजा नियमों को सरल बनाने की मांग की थी।
माकन की पत्र को फर्जी बताए जाने की शिकायत के बाद सीबीआई ने वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 के अंतर्गत ताजा मामला दर्ज किया। एजेंसी सूत्रों के अनुसार यह धारा प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी करने से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने ताजा मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के उल्लंघन के आरोप भी जोड़े हैं।
वर्मा ने जमानत के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई उसके खिलाफ दाखिल एक अन्य मामले में आरोपपत्र दाखिल करने में नाकाम रही। इसमें वर्मा पर रीनमेटल एयर डिफेंस एजी से 5,30,000 डालर लेने का आरोप है। कंपनी ने वर्मा को यह राशि भारतीय अधिकारियों द्वारा कंपनी को काली सूची में डालने के लिए शुरू की गई कार्यवाही को रूकवाने के बदले में दी गई।
वर्मा और उसकी पत्नी को आठ जून को गिरफ्तार किया गया था और आज तक दोनो न्यायिक हिरासत में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 14:19