अभिषेक वर्मा के खिलाफ पेशी वारंट जारी

अभिषेक वर्मा के खिलाफ पेशी वारंट जारी

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने व्यापारी अभिषेक वर्मा द्वारा उसके साझेदारों के खिलाफ दर्ज कराए गए धोखाधड़ी और मानहानि के एक मामले में बयान दर्ज करने के लिए वर्मा के खिलाफ आज पेशी वारंट जारी किया। वर्मा भ्रष्टाचार और जालसाजी के मामलों में कथित तौर पर शामिल रहने के चलते अपनी रोमानियाई पत्नी के साथ तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। वर्मा को अपने बयान दर्ज कराने के लिए 31 अक्तूबर को अदालत के समक्ष पेश होना पड़ेगा।

वर्मा के वकील ने मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सूर्या मलिक ग्रोवर से कहा कि वह न्यायिक हिरासत में होने के चलते अपने साक्ष्य दर्ज कराने अदालत में नहीं आ सकता। न्यायाधीश ने कहा, ‘फरियादी (वर्मा) के खिलाफ 31 अक्तूबर को पेश होने के लिए वारंट जारी किया जाए।’ न्यायाधीश ने कहा कि वर्मा को निजी तौर पर साक्ष्य दर्ज कराने के लिए अदालत के समक्ष पेश होना चाहिए। अदालत ने वर्मा के अमेरिकी साझेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि की उसकी शिकायत को चार जुलाई को संज्ञान में लिया था और समन भेजने से पहले बयान दर्ज करने के लिए 21 जुलाई, 13 अगस्त, 13 सितंबर और फिर 11 अक्तूबर की तारीख तय की।

वर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके अमेरिकी साझेदार सी. एडमंड्स एलेन और दिल्ली के रहने वाले अर्जुन अरोड़ा ने उसके साथ 55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। वर्मा का आरोप था कि एलेन और अरोड़ा ने अनेक फर्जी ईमेल और दस्तावेज तैयार किये और उसकी छवि खराब करने के लिए उन्हें मीडिया में भेजा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 17:49

comments powered by Disqus