Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 04:01
पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अस्पताल से रविवार को छुट्टी मिल गयी। हजारे ने कहा है कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही वह लोकपाल विधेयक मुद्दे पर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दूसरे चरण को शुरू करने के बारे में विचार करेंगे ।
लोकपाल विधेयक पर उनके अगले अभियान के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अब ठीक हूं, लेकिन अभी भी कमजोरी महसूस कर रहा हूं। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है इस कारण मैंने कुछ दिन का ब्रेक लिया। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद मैं इसके बारे में सोचूंगा।’
उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ सामने आए भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में हजारे ने कहा, ‘दस दिन से मैं बाहरी दुनिया के साथ संपर्क में नहीं था।’ इस संबंध में प्रश्नों का जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया।
चुनावी राज्यों में उनके प्रस्तावित दौरे पर हजारे ने कहा डॉक्टरों की सलाह को देखते हुए वह कुछ समय तक यात्रा नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘यह लंबे समय तक चलने वाला संघर्ष है, जिसके लिए मैं पिछले 25 साल से लड़ रहा हूं। डॉक्टर की सलाह पर मैंने कुछ विश्राम लिया है। पूरी तरह से ठीक होने के बाद मैं बाहर जाउंगा।’ हजारे को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के बाद 31 दिसंबर को संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हजारे रालेगण चले गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 10:15