अमरनाथ यात्रा पर है आतंकवादी खतरा : शिंदे

अमरनाथ यात्रा पर है आतंकवादी खतरा : शिंदे

अमरनाथ यात्रा पर है आतंकवादी खतरा : शिंदेनई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा है और सरकार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी प्रयास कर रही है।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे की खबरों के बारे में पूछने पर शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा है।’ करीब दो महीने चलने वाली वाषिर्क अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू होगी। शिन्दे ने कहा कि सरकार सभी एहतियात बरत रही है और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल भेज रही है।

उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक ने सोमवार को कहा था कि सेना को ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि खुफिया खबरों से पता चला है कि आतंकवादियों का यात्रा में बाधा पहुंचाने का इरादा है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने भी राज्य में अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट को आतंकवादी हमले के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील घोषित किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि उसने सुरक्षा एजेंसियों को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 15:51

comments powered by Disqus